नाहनः प्रदेश सरकार ने जिला मुख्यालय नाहन में स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल को डेडीकेटिड कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है. इस संबंध सरकार ने आदेश जारी कर दिए है.
आदेशों के तहत मेडिकल काॅलेज की सामान्य ओपीडी की सेवाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. सरकार के इन आदेशों ने स्पष्ट है कि अब नाहन मेडिकल काॅलेज में आगामी आदेशों तक केवल कोरोना मरीजों का ही इलाज हो सकेगा.
दरअसल सिरमौर जिला में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. हालात यह है कि अब प्रतिदिन 200 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. अप्रैल के बाद मई माह में भी कोरोना की पाॅजिटिविटी दर में भी कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है. लिहाजा सरकार ने जिला की स्थिति को देखते हुए मेडिकल काॅलेज को डेडीकेटिड अस्पताल घोषित किया है.