नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में आने वाले मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड की वो बेहतर सुविधा मिल सकेगी, जिसके लिए उन्हें अब तक शिमला और चंडीगढ़ आदि क्षेत्रों का रुख करना पड़ता था. मेडिकल कॉलेज में अति आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशील पहुंच चुकी है. करीब 75 लाख रूपये की लागत की इस कलर एवं हाई डोपलर अल्ट्रासाउंड मशीन को इंस्ट्राॅल करने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसे सप्ताह भर के भीतर चालू कर दिया जाएगा. इस नई अल्ट्रासाउंड मशीन में 3डी और 4डी इमेजिन के साथ फ्यूजन इमेजिंग की सुविधा उपलब्ध है.
दरअसल अब तक मेडिकल काॅलेज नाहन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. लिहाजा मरीजों को शिमला, चंडीगढ़, यमुनानगर आदि क्षेत्रों में महंगे दामों पर 3डी और 4डी के अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जाना पड़ता था. विशेषकर गर्भवती महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में यह सुविधा अब मेडिकल काॅलेज में ही मिलने से मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को बड़ा लाभ मिल सकेगा. इससे पहले अब तक मेडिकल काॅलेज में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन मेंटू डायमेंशनल इमेजिंग सुविधा ही मिल पा रही थी.
मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि अति आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध हो गई है, जिसे इंस्टॉल किया जा रहा है. नियमों के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी इसकी परमिशन जल्द ही मिल जाएगी. प्रयास है कि सप्ताह भर में यह सुविधा शुरू हो जाए. उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से डॉपलर स्टडी भी की जा सकती है. वहीं पेट, छाती, ज्वाइंटस, मसल आदि सभी इसके माध्यम से देखे जा सकते हैं. इससे मरीजों को बहुत फायदा मिलेगा.