हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन मेडिकल कॉलेज को मिली आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशीन, अब नहीं काटने पड़ेंगे शिमला-चंडीगढ़ के चक्कर - मेडिकल कॉलेज नाहन

नाहन मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड की बेहतर सुविधा मिलेगी. इस नई अल्ट्रासाउंड मशीन में 3डी और 4डी इमेजिन के साथ फ्यूजन इमेजिंग की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए शिमला-चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

नाहन मेडिकल कॉलेज
नाहन मेडिकल कॉलेज

By

Published : Feb 2, 2023, 12:36 PM IST

रेडियोलॉजिस्ट विभाग के एचओडी डॉ. दिनेश शर्मा.

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में आने वाले मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड की वो बेहतर सुविधा मिल सकेगी, जिसके लिए उन्हें अब तक शिमला और चंडीगढ़ आदि क्षेत्रों का रुख करना पड़ता था. मेडिकल कॉलेज में अति आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशील पहुंच चुकी है. करीब 75 लाख रूपये की लागत की इस कलर एवं हाई डोपलर अल्ट्रासाउंड मशीन को इंस्ट्राॅल करने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसे सप्ताह भर के भीतर चालू कर दिया जाएगा. इस नई अल्ट्रासाउंड मशीन में 3डी और 4डी इमेजिन के साथ फ्यूजन इमेजिंग की सुविधा उपलब्ध है.

दरअसल अब तक मेडिकल काॅलेज नाहन में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. लिहाजा मरीजों को शिमला, चंडीगढ़, यमुनानगर आदि क्षेत्रों में महंगे दामों पर 3डी और 4डी के अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जाना पड़ता था. विशेषकर गर्भवती महिलाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में यह सुविधा अब मेडिकल काॅलेज में ही मिलने से मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को बड़ा लाभ मिल सकेगा. इससे पहले अब तक मेडिकल काॅलेज में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन मेंटू डायमेंशनल इमेजिंग सुविधा ही मिल पा रही थी.

मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि अति आधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध हो गई है, जिसे इंस्टॉल किया जा रहा है. नियमों के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी इसकी परमिशन जल्द ही मिल जाएगी. प्रयास है कि सप्ताह भर में यह सुविधा शुरू हो जाए. उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से डॉपलर स्टडी भी की जा सकती है. वहीं पेट, छाती, ज्वाइंटस, मसल आदि सभी इसके माध्यम से देखे जा सकते हैं. इससे मरीजों को बहुत फायदा मिलेगा.

वहीं, मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजिस्ट विभाग के एचओडी डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि यह कलर एवं हाई डॉपलर अल्ट्रासाउंड मशीन है. इसमें 3डी और 4डी इमेजिंग की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही इसमें फ्यूजन इमेज की भी सुविधा मिल सकेगी. इसे सिटी स्कैन मशीन से भी जोड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड के दौरान 3डी इमेज में पेट के भीतर पूरा शिशु स्थिर यानी फिक्स स्थिति में नजर आता है. जबकि टू डायमेंशनल इमेज में यह लेयर में नजर आता है. 4डी इमेज में यदि पेट के भीतर शिशु घूम रहा है, तो भी वह नजर आएगा. वहीं, इस मशीन में फ्यूजन इमेजिंग की सुविधा भी है.

अल्ट्रासाउंड के दौरान बीमारी वाली जगह पर कोई सूई डालनी है या फिर पानी निकालना है, तो अल्ट्रासाउंड वाली इमेज को सिटी स्कैन मशीन में शिफ्ट किया जा सकता है. यहां पर दोनों इमेज को फिक्स करके बड़े आराम से बीमारी का पता व उपचार किया जा सकता है. इसके अलावा इस मशीन में मांसपेशियों के अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा है. उन्होंने बताया कि मशीन की गुणवत्ता बेहद जबरदस्त है. गर्भवती महिलाओं को इस सुविधा के लिए शिमला व चंडीगढ़ जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा यही पर मिल सकेगी.

ये भी पढे़ं:हमीरपुर में माफियाओं के हौसले बुलंद: डिप्टी CM के जाते ही खनन फिर शुरू, पुलिस ने ड्रोन से काटे चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details