नाहन: स्वतंत्रता दिवस के मौके फरार हुआ नाहन जेल का कैदी सदर पुलिस थाना की टीम ने पंजाब के नवांशहर से धड़ दबोच लिया है. पुलिस कैदी को लेकर नाहन पहुंची है. कैदी को पुलिस कस्टडी में रखा गया है. उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य जांच का बहाना कर 31 वर्षीय मुकेश कुमार शहर के बाल्मीकि मोहल्ला से फरार हो गया था. जेल प्रशासन ने 16 अगस्त को ने सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कैदी को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार की थी. उसी दिन हेड कॉन्स्टेबल परवीन अंगिरस की अगुवाई में एक टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई थी लेकिन कैदी को इसकी भनक पहले से लग गई थी. पुलिस टीम के सदस्यों ने हैरेत अंगेज तरिकों से एसा जाल बिछाया की फरार कैदी पुलिस का हाथों से न बच सका.