हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन जेल से भागा कैदी पंजाब नवांशहर में पकड़ा गया, 15 अगस्त को हुआ था फरार - बाल्मीकि मोहल्ला न्यूज

स्वतंत्रता दिवस के मौके फरार हुआ नाहन जेल का कैदी सदर पुलिस थाना की टीम ने पंजाब के नवांशहर से दड़ दबोचा. जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आ रही सामने.

नाहन जेल से भागा कैदी पंजाब नवांशहर में पकड़ा गया

By

Published : Aug 20, 2019, 1:53 PM IST

नाहन: स्वतंत्रता दिवस के मौके फरार हुआ नाहन जेल का कैदी सदर पुलिस थाना की टीम ने पंजाब के नवांशहर से धड़ दबोच लिया है. पुलिस कैदी को लेकर नाहन पहुंची है. कैदी को पुलिस कस्टडी में रखा गया है. उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य जांच का बहाना कर 31 वर्षीय मुकेश कुमार शहर के बाल्मीकि मोहल्ला से फरार हो गया था. जेल प्रशासन ने 16 अगस्त को ने सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कैदी को पकड़ने के लिए रणनीति तैयार की थी. उसी दिन हेड कॉन्स्टेबल परवीन अंगिरस की अगुवाई में एक टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई थी लेकिन कैदी को इसकी भनक पहले से लग गई थी. पुलिस टीम के सदस्यों ने हैरेत अंगेज तरिकों से एसा जाल बिछाया की फरार कैदी पुलिस का हाथों से न बच सका.

19 अगस्त को पुलिस को यह कामयाबी हाथ लग गई थी. इसके बाद पुलिस कैदी को लेकर नाहन पहुंची. पुलिस ने आरोपी को अपनी कस्टडी में रखा है. बता दें कि कैदी फरारी मामले में जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. कहीं न कहीं कैदी के फरार होने में जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही नजर आ रही है.

बड़ा सवाल यही है कि कैदी को ऐसी क्या ईमरजेंसी थी कि उसे जेल से बाहर भेजा गया. यदि उसे बाहर भेजना था तो उसके साथ जेल और पुलिस कर्मी क्यों नहीं भेजे गए. जेल प्रशासन ने महज एक ही वार्डर के साथ कैसे कैदी को भेजा. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details