नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के बनोग स्थित डिग्री कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से कांग्रेसी प्रत्याशी अजय सोलंकी खुश नहीं है. यहां ईवीएम की व्यवस्था पर उन्होंने चिंता व्यक्त की है. दरअसल, जिला निर्वाचन विभाग ने विधानसभा चुनाव के लिए डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया है. यहां ईवीएम की सुरक्षा में किसी को कोई संशय न रहे, इसके मद्देनजर निर्वाचन विभाग ने स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर जनप्रतिनिधियों के ठहरने की भी व्यवस्था की है. इसके लिए प्रशासन बाकायदा यहां ठहरने वालों के लिए पास जारी कर रहा है. ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर कांग्रेसी यहां लगातार ईवीएम की पहरेदारी कर रहे हैं. दिन-रात कांग्रेसी कार्यकर्ता टेंट में डटे हुए है. (Nahan Assembly Constituency) (Congress candidate Ajay Solanki)
रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी भी ईवीएम की पहरेदारी में बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में जो सरकार काम कर रही है, वह किसी भी हद को पार कर सकती है और इस सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है. ऐसे में ईवीएम की भी पहरेदारी जरूरी हो जाती है.