नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन यानी रविवार को शहर में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं देर रात संक्रमित महिला की मौत होने के बाद क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद रही.
इलाके में लॉकडाउन के दौरान दवाइयों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही. जगह-जगह पुलिस का कड़ा पहरा रहा. डीसी सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि जिला में 20 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लगभग सभी लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के ज्यादा केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा दो दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है.