नाहन: कोरोना के खिलाफ जंग में सफाई कर्मचारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. जिला मुख्यालय नाहन में भी सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं. मुश्किल की इस घड़ी में क्षेत्र की सफाई कार्यों में जुटे सफाई कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद नाहन ने करीब 150 सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किटें वितरित की.
नाहन नगर परिषद ने बढ़ाया कोरोना वॉरियर्स का मनोबल, सफाई कर्मियों को बांटी गई सुरक्षा किट - नगर परिषद की अध्यक्षा रेखा तोमर
नगर परिषद नाहन ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए करीब 150 सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किटें वितरित की. नगर परिषद की अध्यक्षा रेखा तोमर ने सभी सफाई कर्मचारियों को कार्यालय परिसर में सुरक्षा किटें उपलब्ध करवाई. साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में सफाई कर्मियों की भूमिका के लिए आभार भी व्यक्त किया.
नगर परिषद की अध्यक्षा रेखा तोमर व उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने सभी सफाई कर्मचारियों को कार्यालय परिसर में सुरक्षा किटें उपलब्ध करवाई. साथ ही सफाई कर्मियों के कार्य की प्रशंसा की और आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 150 सफाई कर्मियों को सुरक्षा किटें वितरित की गई हैं.
रेखा तोमर ने कहा कि पहले भी सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा रहा था, लेकिन अब सभी को नई किटें उपलब्ध करवाई गई हैं. रेखा तोमर सफाई कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया. कोरोना वायरस के चलते सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार सेवाएं दे रहे हैं. यही वजह है कि नगर परिषद इन सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दे रहा है.