हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन बीजेपी भी मनाएगी PM मोदी का 70वां जन्मदिवस, हफ्ते भर किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित - nahan hindi news

नाहन बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. इस दौरान सप्ताह भर में कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.  और सप्ताह भर में कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत नाहन में भी पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

नाहन बीजेपी
नाहन बीजेपी

By

Published : Sep 13, 2020, 5:23 PM IST

नाहन: नाहन बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी और सप्ताह भर में कई तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नाहन बीजेपी मंडल के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने रविवार को पत्रकारवार्ता के दोरान कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

इसके तहत नाहन बीजेपी मंडल 14 सितंबर से विभिन्न सामजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बीजेपी मंडल ने प्रभारियों की भी नियुक्ति की है. पत्रकारों से बातचीत में नाहन बीजेपी मंडल के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर पार्टी ने 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके तहत नाहन में भी पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान दिव्यांग को कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे और अनेकों स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे.इसके अलावा अस्पतालों व गरीब बस्तियों में फल वितरित करने का आयोजन होगा. वहीं, युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, जिसमें 70 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रताप ठाकुर ने बताया कि 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती व 2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर भी कार्यक्रम होंगे. ये सभी कार्यक्रम कोविड-19 नियमों के तहत ही आयोजित किए जाएंगे. पत्रकारवार्ता में मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार की ओर से किए जा रहे कामों की खूब सराहना की.

पढ़ें:सिरमौर महिला मोर्चा ने कंगना के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details