नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन की कौलांवालाभूड पंचायत के तहत मझाड़ा नदी के निर्माणाधीन पुल को लेकर रविवार को किए गए प्रदर्शन पर भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे विकास व पार्टी विरोधी लोगों की नोटंकी करार दिया है.
भाजपा का कहना है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा से बाहर निकाले गए लोग कुछ ग्रामीणों को भड़ाकर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि विधायक बिंदल के संघर्षों की बदौलत ही अन्य पुलों के साथ-साथ मझाड़ा का पुल भी मिला था, जिसके कार्य को भी विधायक ही जल्द पूरा करवाकर जनता को समर्पित करेंगे.
नाहन भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि मझाड़ा नदी पर बन रहे पुल को लेकर विकास विरोधी नोटंकी करने वाले लोगों को वह बताना चाहते हैं कि स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने विपक्ष में रहते हुए संघर्ष किया. भूख हड़तालें, पदयात्राएं निकाली और तब कहीं जाकर कांग्रेस पार्टी की आंखे खोली थी, जिसके बाद कई पुलों की डीपीआर बनी थी. मझाड़ा पुल की डीपीआर भी विधायक प्राथमिकता में बनी थी. 90 प्रतिशत कार्य भी विधायक प्राथमिकता में पूरा हुआ है.
भाजपा ने पुल को लेकर किए गए प्रदर्शन को केवल और केवल कुछ कांग्रेसियों के साथ मिलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा से निकाले गए लोगों का षडयंत्र करार दिया है. भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि जिस विनोज शर्मा को कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने व भारतीय जनता पार्टी के विरोध में काम करने पर पार्टी से निकाल दिया गया था, आज वो चंद कांग्रेसियों के साथ मिल कर संबंधित पुल को पूरा करने की बात कर रहे हैं, यदि उनमें इतना ही दम था तो पुल का निर्माण 10-20 वर्षो पहले क्यों नहीं करवाया दिया.
उन्होंने विनोद शर्मा को सलाह दी कि यदि उन्होंने यह कार्य पूरा करवाना है, तो कांग्रेसी नेताओं का नाम लेकर करवाएं, न कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मझाड़ा पुल का कार्य भी स्थानीय विधायक डॉ. बिंदल ही पूरा करवाकर जनता को समर्पित करेंगे.
बता दें कि रविवार को मझाड़ा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का कार्य पूरा न होने से खफा ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसमें विधायक डॉ. राजीव बिंदल के विरोधी व पार्टी से निकाले गए विनोद शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे और बाकायदा लोगों को संबोधित किया. इसी को लेकर भाजपा ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया जारी की है.
ये भी पढ़ें-भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त