नाहन: उपमंडल के तारूवाला में हुए एक हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार तारुवाला में पेट्रोल पंप के सामने कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ हैं. हादसे में कार चालक अमित निवासी शिलाई को भी गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं, ऑटो चालक रविंद्र निवासी बद्रीनगर के अलावा ऑटो में सवार लोग भी घायल हो गए हैं.