नाहन: सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित धार्मिक पर्यटन स्थल चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. नौहराधार से चूड़धार सड़क मार्ग के निर्माण के लिए नाबार्ड से स्वीकृति मिल गई है. उम्मीद है कि सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा.
दरअसल चूड़धार के लिए लंबे अरसे से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. इस सड़क को साल 2016-17 में विधायक प्राथमिकता में डाला गया था, जिसकी करीब 6 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को स्वीकृति के लिए भेजा गया था.
चूड़धार के लिए जल्द होगा सड़क निर्माण शुरू सड़क का निर्माण नौहराधार से जमखाला तक करीब 8 किलोमीटर तक होना है. इसके बाद बिना छेड़छाड़ किए सारा रास्ता पैदल ही रहेगा. इस बाबत श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने बताया कि विधायक प्राथमिकता के तहत नौहराधार से चूड़धार सड़क को नाबार्ड से स्वीकृति मिल गई है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोग इसकी मांग कर रहे थे.
बता दें कि नौहराधार से जमखाला तक आबादी वाले हिस्से तक सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाना है. डीपीआर स्वीकृत होने के बाद अब आगे का प्रोसेस लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होने से लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा.