हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम समुदाय ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नए कब्रिस्तान के लिए भूमि आबंटित करने की मांग - एसडीएम को ज्ञापन

पांवटा साहिब के मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को पांवटा उपमंडल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. 200 साल पुराना कब्रिस्तान पूरी तरह से भर चुका है, जिससे यहां मुस्लिम परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों ने नए कब्रिस्तान के लिए भूमि आबंटित करने की मांग की है.

SDM poanta sahib
SDM poanta sahib

By

Published : Aug 21, 2020, 6:37 PM IST

पांवटा साहिब:मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को पांवटा उपमंडल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि 200 साल पुराना कब्रिस्तान पूरी तरह से भर चुका है, जिससे यहां मुस्लिम परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. उन्होंने नए कब्रिस्तान के लिए भूमि आबंटित करने की मांग की है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे

वहीं, मुस्लिम परिवारों ने बताया कि 200 साल पुराने कब्रिस्तान में जगह ना होने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालही में कब्रिस्तान में जगह न होने के कारण एक व्यक्ति के शव को उत्तराखंड के कुलहाल में दफनाना पड़ा. उन्होंने प्रशासन से इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है, जिससे आगे लोगों को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

वीडियो

वहीं, स्थानीय महिला आबिदा बेगम ने बताया कि इस बारे में शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें उन्हें मुस्लिम समुदाय को हो रही परेशानी से अवगत करवाया गया है. वहीं एसडीएम ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

मुस्लिम समुदाय की तरफ से सौंपा गया ज्ञापन

इस बारे में एसडीएम पांवटा साहिब लायक राम वर्मा ने बताया कि मुस्लिम समुदाय की ओर से आज एक ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने कहा कि तहसीलदार और पटवारी के माध्यम से जल्द जगह का निरीक्षण किया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के परिवारों को जल्द से जल्द कब्रिस्तान खोलने के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की इन्हें परेशानी ना हो.

पढ़ें:महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details