पांवटा साहिब: बरसात के दिन शुरू हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए नगर परिषद पांवटा ने पहले ही कमर कस ली है. बरसात के मौसम को देखते हुए नगर परिषद पांवटा ने सभी 13 वार्डों में सफाई अभियान जोरों से शुरू कर दिया है.
सफाई के लिए दो टीमें भी गठित की गई हैं, ताकि शहर और वार्ड की नालियां बंद होने पर टीम उसे निकासी के लिए खोल सके. दरअसल, हर साल पांवटा साहिब में बरसात के दिनों में नालियां बंद हो जाती थी. इसके चलते सारा गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता था, जिसके कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियां झेलनी पड़ती थी.
वहीं, इस साल लोगों की परेशानियों को देखते हुए नगर परिषद ने पहले ही अपनी तैयारियां पूरी कर दी हैं. इस बार परशुराम चौक से एकता कॉलोनी तक, मेन रोड से सब्जी मंडी, विश्वकर्मा चौक से यमुना बैरियर और वार्ड नंबर 3, 11, 6, 13, 9, आदि वार्डों की नालियों को साफ करवा दिया गया है.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि पांवटा साहिब के 13 वार्डों की सफाई करवा दी गई है. सफाई की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में गठित की गई हैं. इसके अलावा सड़कों के किनारे बह रही नालियों को बंद होने पर खुलवाने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं, ताकि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच कर उसे ठीक किया जा सके.
एसएस नेगी ने बताया कि पांवटा साहिब को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद हर एक संभव कोशिश कर रहा है. रोजाना दर्जनों वाहनों से शहर का कूड़ा कर्कट उठाया जा रहा है. नालियों की निकासी खुलवाई जा रही है. वार्ड के लोगों को गीला औस सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है.
गौरतलब है कि क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा की मुहिम शुरू की गई थी. उसे साकार करने के लिए नगर परिषद ने काम जोरों से शुरू कर दिया है. बरसात के दिनों में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए नगर परिषद ने पहले ही पुख्ता इंतजाम कर दिए है.
ये भी पढ़ें:पांवटा पुलिस ने व्यक्ति से बरामद की 35 लीटर कच्ची शराब, मामला दर्ज