हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण के खिलाफ नगर परिषद की कार्रवाई जारी, चौथे दिन भी अतिक्रमण तोड़ने में लगे रहे कर्मचारी - illegal construction in nahan

सुबह से शाम तक नगर परिषद के कर्मचारी बहुमंजिला इमारत के पिछले हिस्से की तरफ किए गए अवैध निर्माण को गिराने में लगे रहे. कार्रवाई से नगर परिषद प्रशासन ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी

Municipal council Nahan's campaign on illegal construction

By

Published : Sep 20, 2019, 8:48 AM IST

नाहन: हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध निर्माण पर नगर परिषद नाहन की मुहिम चौथे दिन भी जारी रही. वीरवार को इस मुहिम की शुरुआत एक स्थानीय नामी कारोबारी के अवैध निर्माण को हटाने से की गई.

भारी सुरक्षा बल के बीच नगर परिषद के कर्मचारी दिल्ली गेट के समीप बहुमंजिला इमारत के पिछले हिस्से की तरफ किए गए अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंच गए. बताया जा रहा है कि करीब 50 से 60 मीटर पर कारोबारी द्वारा अवैध कब्जा किया गया था. बता दें कि वीरवार की कार्रवाई में करीब 10 अवैध कब्जा धारियों के नाम शामिल थे जिनके कब्जे गिराए जाने थे, मगर शाम तक पूरी टीम एक ही ढांचे पर कार्रवाई कर पाई.

वीडियो

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में मनाया जाएगा वीर सैनिक सम्मान समारोह, बिलासपुरी धाम का होगा विशेष प्रबंध

गौरतलब है कि नगर परिषद शुरू से इस बात के सवालों के घेरे में थी कि उक्त कार्रवाई के दौरान गरीबों के ही अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं, मगर आज की कार्रवाई में नगर परिषद ने यह साबित करने का प्रयास किया कि अवैध कब्जे हटाने की मुहिम में प्रभावशाली लोगों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details