हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहनवासियों को बस स्टैंड में मिलेगी बहुमंजिला पार्किंग की सुविधा, युद्ध स्तर पर काम जारी - shimla bus stand

नाहन बस स्टैंड जल्द बनेगी बहुमंजिला पार्किंग. 7 करोड़ से होगा बस अड्डे का जीर्णोद्धार.

नाहन बस स्टैंड

By

Published : Jun 5, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 8:06 PM IST

नाहन: प्रदेश के पुराने बस स्टैंड्स में शामिल नाहन बस स्टैंड के जल्द ही दिन फिरने वाले हैं. यहां जल्द ही बहुमंजिला पार्किंग के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी लोगों को मिल पाएंगी. बस अड्डे के जीर्णोद्धार का काम इन दिनों प्रगति पर चला है. दरअसल बीते मार्च मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाहन में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगातें दी थीं. उस समय सीएम ने नाहन बस स्टैंड में छह करोड़ की लागत से बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग की भी आधारशिला रखी थी.

राजीव बिंदल विस अध्यक्ष

मार्च महीने में शिलान्यास करने के बाद बस स्टैंड में बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग का काम इन दिनों जोरों पर चला है. पार्किंग बनने के बाद स्थानीय लोगों को शहर में पार्किंग की समस्या से काफी हद तक निजात मिल पाएगी. मौजूदा समय में शहर में पार्किंग समस्या बढ़ती जा रही है.

ऐसे में पार्किंग का कार्य पूरा होने पर सैकड़ों वाहनों को यहां पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. इस बहुमंजिला पार्किंग के साथ-साथ शहर में अन्य स्थानों पर पार्किंग बनाने का कार्य भी जारी है ताकि शहरवासियों की पार्किंग संबंधीत समस्या का समाधान किया जा सके.

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि छह करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग का कार्य जोरों पर चला हुआ है. उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल को निर्धारित समय पर तैयार कर लिया जाएगा. इस पार्किंग स्थल में 200 गाड़ियों के लिए पर्याप्त जगह है. वहीं,1 करोड़ की राशि से बस स्टैंड का सौंदर्यकरण होगा. बस स्टैंड पर कुल 7 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में पार्किंग के कार्य की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 5, 2019, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details