नाहन: प्रदेश के पुराने बस स्टैंड्स में शामिल नाहन बस स्टैंड के जल्द ही दिन फिरने वाले हैं. यहां जल्द ही बहुमंजिला पार्किंग के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी लोगों को मिल पाएंगी. बस अड्डे के जीर्णोद्धार का काम इन दिनों प्रगति पर चला है. दरअसल बीते मार्च मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाहन में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगातें दी थीं. उस समय सीएम ने नाहन बस स्टैंड में छह करोड़ की लागत से बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग की भी आधारशिला रखी थी.
मार्च महीने में शिलान्यास करने के बाद बस स्टैंड में बनने जा रही बहुमंजिला पार्किंग का काम इन दिनों जोरों पर चला है. पार्किंग बनने के बाद स्थानीय लोगों को शहर में पार्किंग की समस्या से काफी हद तक निजात मिल पाएगी. मौजूदा समय में शहर में पार्किंग समस्या बढ़ती जा रही है.