हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में महिलाओं की आर्थिकी होगी सुदृढ़, 15 अगस्त को होगा इस योजना का शुभारंभ - Independence day

सिरमौर में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का स्वतंत्रता दिवस पर विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ नया करने का प्रयास किया है.

Mukhya Mantri  Ek Bigha Scheme
मुख्यमंत्री एक बीघा योजना

By

Published : Aug 12, 2020, 9:53 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का स्वतंत्रता दिवस पर विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ नया करने का प्रयास किया है. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्यातिथि द्वारा इस योजना की विधिवत शुरूआत की जाएगी.

दरअसल, प्रदेश में कृषि, बागवानी जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री एक बीघा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि व बागवानी के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार का सृजन हो सके.

वीडियो.

सिरमौर में भी इस योजना का विधिवत शुभारंभ 15 अगस्त को होगा. फिलहाल, जिला के सभी विकास खंडों में इस योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया चली हुई है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कीचन गार्डन, गौशाला आदि बनाने के लिए मनरेगा के माध्यम से एक लाख रूपए की राशि दी जाएगी, जिसमें 8 कार्य चिन्हित हैं.

डीसी ने बताया कि संबंधित योजना में जिला सिरमौर कुछ अलग कर रहा है. इसमें कृषि, बागवानी, पशुपालन व आयुर्वेद सभी योजनाओं को मिलाकर एक पत्रिका को लांच किया जाएगा, जिसकी लाचिंग स्वतंत्रता दिवस के मुख्यतिथि करेंगे.

इस पत्रिका में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री एक बीघा योजना से महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के साथ-साथ रोजगार सृजन के भी प्रयास किए जा रहे हैं, जोकि सराहनीय कदम है.

ये भी पढ़ें:नाहन में बारिश से गिरा कच्चा मकान, बुजुर्ग दंपति परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details