हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार से दूर रहें विधानसभा अध्यक्ष बिंदल, मुकेश अग्निहोत्री ने दी सलाह - हिमाचल में उपचुनाव

मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर उपचुनाव में प्रचार करने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष ने सलाह देते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जगह-जगह राजनीति में हाथ डालने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष का पद गरिमा पूर्ण पद है.

himachal by poll

By

Published : Sep 24, 2019, 9:13 AM IST

नाहनः हिमाचल में उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर लगातार प्रहार कर रहें है. मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को सलाह दी है कि वह खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखें, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष का पद गरिमा पूर्ण पद है. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष जगह-जगह राजनीति में हाथ डालने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि पूर्व के किसी भी हिमाचल के विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं किया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष बिंदल को भाजपा उपचुनाव में पार्टी प्रचार की जिम्मेदारी सौंप रही है. कांग्रेस पार्टी की विधानसभा अध्यक्ष की उपचुनाव के दौरान प्रचार को जाते हैं तो कांग्रेस पार्टी उन पर पूरी नजर बनाए रखे हुए हैं. विस अध्यक्ष सक्रिय राजनीति में हिस्सा नहीं ले सकते हैं और यह पद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर है. विधानसभा अध्यक्ष किसी ना किसी पार्टी से संबंधित होता है. लिहाजा मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष से भी आग्रह है कि वह ऐसा कोई काम ना करें जो इस पद की गरिमा को ठेस पहुंचाए.

वीडियो.

अग्निहोत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का किसी भी सूरत में चुनाव प्रचार मंजूर नहीं होगा और कांग्रेस किसी भी स्तर पर इसका विरोध करने से पीछे नहीं हटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details