नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नवंबर महीने तक विस्तार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना के इस काल में इससे देश सहित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिलेगा. सांसद ने इस योजना के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के इस काल में पहले देश को 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपये का गरीब कल्याण पैकेज दिया और उसके बाद 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया. देश के करीब 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों को 90 हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क 5 किलो अनाज व एक किलो दाल दी जा रही थी. इस योजना का विस्तार करते हुए सरकार ने इसे नवंबर माह तक बढ़ा दिया है.
सांसद ने कहा कि इस योजना के विस्तार से देश सहित प्रदेश के करोड़ों जरूरतमंद लोग लाभांवित हो रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते बहुत सारे जरूरतमंद लोगों सहित दिहाड़ीदार मजदूरों को बहुत सारी असुविधा हो रही थी.