पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश होने के बाद दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस जाते हैं. थोड़ी सी बारिश होने पर सड़कों पर भारी भूस्खलन हो जाता है और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बारिश से सड़कों पर भूस्खलन व पानी भर जाता है, जिससे ग्रामीणों व छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है. सड़कों की खस्ता हालत के कारण बीमार लोगों को कंधे में उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है.
बीती रात हुई जोरदार बारिश से सड़कों पर भूस्खलन होने के कारण आज दो तीन महिलाओं को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. जिन्हें ना वाहनों की सुविधा मिली और ना ही एंबुलेंस की, जिस कारण ग्रामीणों को मजबूरन पीड़ित लोगों को अपने कंधो पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा.