हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुनों सरकार! आसमान से बरसती आफत, धरती पर मुसीबतों का पहाड़ लांघ कर कंधे पर अस्पताल पहुंचते मरीज

पांवटा साहिब में एक ही बारिश में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस जाते हैं. भूस्खलन व पानी भरने से सड़कों पर ग्रामीणों व छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है.

भूस्खलन व पानी भरने से सड़को पर ग्रामीणों व वाहनों की आवाजाही ठप

By

Published : Sep 26, 2019, 8:00 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश होने के बाद दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस जाते हैं. थोड़ी सी बारिश होने पर सड़कों पर भारी भूस्खलन हो जाता है और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बारिश से सड़कों पर भूस्खलन व पानी भर जाता है, जिससे ग्रामीणों व छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो जाती है. सड़कों की खस्ता हालत के कारण बीमार लोगों को कंधे में उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है.

बीती रात हुई जोरदार बारिश से सड़कों पर भूस्खलन होने के कारण आज दो तीन महिलाओं को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. जिन्हें ना वाहनों की सुविधा मिली और ना ही एंबुलेंस की, जिस कारण ग्रामीणों को मजबूरन पीड़ित लोगों को अपने कंधो पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा.

वीडियो.

स्थानिय लोंगो का कहना है कि केंन्द्र व प्रदेश सरकार के नेता केवल भाषणों में ही विकास की बातें करते हैं. लेकिन क्षेत्र की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.

लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गुहार लगाई है कि जिन सड़कों पर भारी भूस्खलन होता है उसका कार्य सही ढंग से किया जाए. जिससे बरसात के दिनों में लोंगो को दोबारा ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: छराबड़ा में ट्रक और कार में टक्कर, सड़क पर लगा लंबा जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details