नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जल्द ही मातृ शिशु अस्पताल बनेगा, जो मुख्य अस्पताल से अलग ब्लॉक में होगा, इसमें जच्चा-बच्चा को एक ही छत के नीचे सभी स्वास्थय सुविधाएं मिलेंगी. इस मातृ शिशु अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी होगा और साथ ही जच्चा-बच्चा के लिए आईसीयू की भी व्यवस्था होगी. इसी तरह से नवजात शिशुओं के लिए नीकु जैसी सुविधाएं रखने का प्रावधान रहेगा.
कॉलेज प्रबंधन 210 बिस्तर वाला अस्पताल चाहता:इसमें प्रसूति बच्चों आदि के लिए लिफ्ट्स, रैंप सहित अनेक सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा.दरअसल सरकार ने फिलहाल 100 बिस्तरों वाले ब्लॉक को सैद्धांतिक मंजूरी दी है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन चाहता है कि इसे 210 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया जाए, ताकि आने वाले कम से कम 50 वर्षों तक इससे काम लिया जा सके. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में जल्द ही मातृ शिशु अस्पताल बनाया जाएगा, जिसमें जच्चा-बच्चा के लिए अलग से सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी.