नाहन: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ राज्य कर एवं आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब तहसील के टोका नागला एवं खारा के जंगलों में गठित टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई में टोका नागला में अवैध कच्ची शराब लगभग 98 हजार लीटर को नष्ट किया गया. इसी जंगल में छानबीन में खारा में 8 बजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया है.
दरअसल, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला प्रभारी हिमांशु पंवार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त संदीप अत्री, ऋषभ कुमार, सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी सनी वर्मा, चिरंजीवी वर्मा, अरुण कुमार व अन्य विभागीय कर्मचारियों की टीम ने खारा के जंगलों में दो स्थानों में कार्रवाई की. इस कार्रवाई में टोका नागला में अवैध कच्ची शराब लगभग 98 हजार लीटर और खारा में 8 हजार लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया है. टीम ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ड्रम, तिरपाल व इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री की वीडिओग्राफी की.