हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माजरा में बंदर ने हमला कर बुजुर्ग महिला को किया जख्मी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - himachal news update

माजरा में शनिवार को बंदर ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई. इस मामले में जब डीएफओ कुणाल अग्रिश से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बंदरों को पकड़ने की रणनीति बनाई जा रही है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

monkey-attacks-on-elderly-woman-in-majra
फोटो.

By

Published : Apr 17, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 10:46 PM IST

पांवटा साहिब:माजरा में शनिवार को बंदर ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. परिवार के लोगों ने बिना समय गवाएं बुजुर्ग महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.

जानकारी मुताबिक मामला पांवटा साहिब से 15 किलोमीटर दूर माजरा पंचायत का है. जहां पर घर के बाहर नल से पानी लेने जा रही बुजुर्ग महिला पर अचानक बंदर ने हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला ने बड़ी मशक्कत के बाद अपनी जान बचाई.

वीडियो

बंदरों के आतंक से लोग परेशान

महिला के पड़ोसी अनुराग गुप्ता ने बताया कि दोपहर के समय बाल्टी लेकर पानी लेने जा रही बुजुर्ग महिला पर बंदर ने हमला कर दिया. ग्रामीण इन दिनों बंदरों के आतंक से परेशान हैं. इस बारे में कई बार लोगों ने वन विभाग व जनमंच में भी शिकायत में भी मामला उठाया था, पर समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है. ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

डीएफओ ने दी जानकारी

इस मामले में जब डीएफओ कुणाल अग्रिश से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बंदरों को पकड़ने की रणनीति बनाई जा रही है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःशिमला में क्वारंटाइन सेंटर से IGMC के सुरक्षा कर्मियों को जबरन निकाला जा रहा है बाहर, जानें वजह

Last Updated : Apr 17, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details