सिरमौर : जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित 7 दिवसीय सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट देर शाम संपन्न हो गया. समापन समारोह के मौके पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
खेल खेलो, नशा छोड़ो, खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा थीम पर आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्यातिथि विक्रमादित्य सिंह ने किया. तत्पश्चात मोगीनंद व मास्टर ब्लास्टर शिलाई की टीमों के बीच अंतिम भिड़ंत हुई, जिसमें मोगीनंद की टीम विजेता रही. समापन अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. विक्रमादित्य सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों सहित सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को पुरस्कृत किया.
विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील
समापन समारोह के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट की सराहना करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी के साथ-साथ नशाखोरी भी बढ़ती जा रही है, जोकि चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जनजागरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए युवा आगे आए और लोगों को जागरूक करें.
कार्यक्रम में लोग रहे मौजूद
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर भारी संख्या में युवाओं ने विक्रमादित्य सिंह का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में उनके साथ रेणुका जी से कांग्रेस विधायक विनय कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:-नेशनल कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए 60 खिलाड़ियों ने पास किया ट्रायल, हरियाणा के पलवल में होगा मुकाबला