हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनावः यहां रेड कारपेट पर हुआ मतदाताओं का स्वागत, बुजुर्गों महिलाओं के लिए खास सुविधाएं - bye elections

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित. रेड कारपेट पर हुआ मतदाताओं का स्वागत. धर्मशाला और पच्छाद में विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग.

पच्छाद उपचुनाव

By

Published : Oct 21, 2019, 3:19 PM IST

सिरमौरः प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए लिए आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. पच्छाद विधानसभा के राजगढ़ की बात करें तो यहां 51 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें वैद्य सूरत सिंह सम्मारक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया है.

आदर्श मतदान केंद्र में रेड कारपेट बिछाकर आने वाले मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है, इसके अलावा परिसर में धूप से बचने के लिए टेंट और कुर्सियां लगाई गई हैं. वहीं बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 73919 पुरुष और महिला वोटर हैं, जिनमें से 37730 पुरुष वोटर 36189 महिला वोटर हैं. कुल 133 बूथों में 13 संवेदनशील बूथ और 2 महिला बूथ भी हैं. मतदान के लिए 800 कर्मचारी और सुरक्षा के लिए 200 जवान भी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details