नाहनः कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का पर्व नाहन-कालाअंब मार्ग पर स्थित माता बाला सुंदरी गोसदन में धूमधाम के साथ मनाया गया. माता बाला सुंदरी गोसदन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान डीसी सिरमौर ने को सदन परिसर में जहां हवन आहुति डाली वहीं, गौ माता की पूजा अर्चना भी की.
आदर्श सदन के रूप में विकसित होगा माता बाला सुंदरी गोसदन, गोबर से तैयार होंगे गमले - गोसदन को आदर्श सदन की तर्ज पर
माता बाला सुंदरी गो सदन में गोपाष्टमी के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी सिरमौर बतौर मुख्यतिथी शिरकत की. डीसी सिरमौर ने बताया कि माता बाला सुंदरी गोसदन को आदर्श सदन की तर्ज पर और पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. साथ ही यहां गोबर से गमले तैयार किए जाएंगे और उसके लिए लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
डीसी सिरमौर ने डॉ. आरके परुथी कहा कि माता बाला सुंदरी गो सदन को आदर्श गौ सदन और पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. साथ ही यहां गोबर से गमले तैयार किए जाएंगे और उसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा गाय के गोबर और गोमूत्र से बनने वाले उत्पाद भी इस गौ सदन में प्रदर्शित किए जाएंगे.
डीसी सिरमौर ने कहा कि जब भगवान श्री कृष्ण 6 वर्ष के हुए थे, तब वह पहली बार गाय चराने गए थे और तभी से गोपाष्टमी का यह पर्व मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी जैसे कार्यक्रम पशुओं के प्रति क्रूरता के अनमोल में मददगार साबित होते हैं.