नाहन: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील श्री रेणुका जी की स्वच्छता पर स्थानीय विधायक विनय कुमार ने प्रसन्नता जाहिर की है. विधायक ने लोगों से भविष्य में पवित्र झील श्री रेणुका जी को इसी तरह से स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देने की अपील की है, जिस तरह से लॉक डाउन के दौरान झील अब अपने पुराने स्वरूप में लौटी है. इसके साथ-साथ क्षेत्र में बहने वाली गिरी नदी भी पूरी स्वच्छता के साथ बह रही है.
स्थानीय विधायक विनय कुमार ने कहा कि श्री रेणुका जी झील का एक अपना इतिहास है, जिससे लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है. विधायक ने कहा कि आज कल जब देखते हैं तो इस झील का अलग सा रूप देखने को मिलता है. झील का पानी भी लॉकडाउन के दौरान बहुत स्वच्छ हुआ है और झील को एक नया जीवन मिला है.
अगर इस समय कोई व्यक्ति पहली बार इसे देखता है तो वह यही समझेगा कि इस झील का रूप और रंग ऐसे ही साफ है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बहने वाली गिरी नदी का पानी भी स्वच्छ हुआ है. नदी में पीछे से जो गंदगी आती थी, वह भी आजकल बिल्कुल नहीं है. लॉकडाउन के बहुत फायदे हुए हैं. आसमान भी साफ है. दूरदराज के पहाड़ों को नजदीक से देखा जा सकता है.
विनय कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है, जिसे लोगों को आगे भी बरकरार रखने की आवश्यकता है. मान्यता है कि भगवान परशुराम की तपोस्थली श्री रेणुका जी में मां रेणुका नारी देह के आकार में एक प्राकृतिक झील के रूप में मौजूद हैं. लॉकडाउन ने इस झील को पुराने स्वरूप में लौटा दिया है. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कुदरत ने मां रेणुका को जो पुराना स्वरूप लौट आया है, उसे भविष्य में भी बरकरार रखें.
ये भी पढ़ें-कोरोना की निराशा में योग से आशा जगा रही अनीता, लोगों को दिया ये संदेश