नाहन: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संगड़ाह में खोले जा रहे नए कोविड केयर सेंटर का श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने विरोध जताया है. विधायक ने इस संबंध में जिला प्रशासन से मामला उठाते हुए इस फैसले पर एक बार फिर से विचार कर आबादी से बाहर कोविड केयर सेंटर खोलने का आग्रह किया है.
विधायक विनय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि हर सब डिवीजन में एक कोरोना केयर सेंटर खोला जाए, जिसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन रेणुका विधानसभा क्षेत्र के तहत संगड़ाह में गर्ल्स होस्टल में खोला जा रहा नया कोविड केयर सेंटर घनी आबादी के बीच में है, वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
विधायक ने प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि संगड़ाह में बन रहे नए अस्पताल की बिल्डिंग आबादी से दूर बिल्कुल अलग जगह पर है. लिहाजा, प्रशासन मामले पर फिर से विचार कर जगह का चयन करे. इसके बाद कोरोना संक्रमित लोगों को बेशक सुझाई गई जगह पर रखा जाए.