हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में 24 वर्षीय प्रशांत ठाकुर शहीद, सिरमौर में शोक की लहर - MLA Vinay Kumar

सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी के तहत ठाकर गवाना गांव से ताल्लुक रखने वाले शहीद हुए भारतीय सेना के जवान प्रशांत ठाकुर के निधन पर स्थानीय विधायक विनय कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया है. शहीद के पार्थिव शरीर को उनके घर लाने का इंतजार किया जा रहा है. सिरमौर के इस महान सपूत की अंतिम यात्रा में वह खुद भी शामिल होंगे.

शहीद प्रशांत ठाकुर
शहीद प्रशांत ठाकुर

By

Published : Aug 18, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 4:32 PM IST

नाहन:कश्मीर घाटी के बारामूला में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी के तहत ठाकर गवाना गांव से ताल्लुक रखने वाले शहीद हुए भारतीय सेना के जवान प्रशांत ठाकुर के शहीद होने पर स्थानीय विधायक विनय कुमार ने गहरा शोक प्रकट किया है. साथ ही शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इस वीर सपूत को शत-शत नमन किया है.

श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत ठाकुर बारामूला में शहीद हुए हैं, जिनकी उम्र केवल 24 वर्ष थी. प्रशांत ठाकुर के शहीद होने पर न केवल रेणुका निर्वाचन क्षेत्र बल्कि पूरा सिरमौर में शोक की लहर है.

शहीद प्रशांत ठाकुर

विधायक ने कहा कि शहीद के पार्थिक शरीर को उनके घर लाने का इंतजार किया जा रहा है. सिरमौर के इस महान सपूत की अंतिम यात्रा में वह खुद भी शामिल होंगे. विधायक ने शहीद के परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए वीर सपूत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि महज 24 साल की उम्र में प्रशांत ठाकुर बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के कारण शहीद हो गए हैं. प्रशांत ठाकुर महज 18 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, जिनकी शहादत के बाद उनके गृह जिला सिरमौर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

पढ़ें:कश्मीर घाटी के बारामूला में आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का सपूत शहीद

Last Updated : Aug 18, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details