हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई में बच्चों ने गुल्लक तोड़कर दिए पैसे, BJP नेताओं ने किए घोटाले : विनय कुमार - स्वास्थ्य विभाग में घोटाला

कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने मंगलवार को नाहन में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कोविड-19 की जंग में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग भी की है.

MLA  Vinay Kumar PC
विधायक विनय कुमार पीसी

By

Published : Jun 9, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 5:38 PM IST

नाहन: श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने मंगलवार को नाहन में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कोविड-19 की जंग में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटाले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफे की मांग भी की है.

वीडियो रिपोर्ट

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि छोटे-छोटे बच्चे भी अपने गुल्लक से पैसे निकालकर कोविड-19 की जंग में अपना योगदान दे रहे थे, लेकिन बीजेपी के लोगों ने महामारी के बीच भी गबन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों हाथों से बीजेपी के नेताओं ने इस बीच बहुत बड़ा घपला किया है.

विधायक विनय कुमार ने मांग करते हुए कहा कि कथित घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. साथ ही दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन जांच तभी अच्छे से हो सकती है, जब मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें.

ये भी पढ़ें:75 वर्षीय बुजुर्ग रामचन्द्र का सहारा बने पवन बोहरा, इलाज होने के बाद भेजेंगे वृद्ध आश्रम

विधायक ने कहा कि इस कथित स्वास्थ्य घोटाले में सिरमौर के नेताओं की संलिप्तता से प्रदेश सहित जिला भी शर्मसार हुआ है, जिसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटालों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है और विपक्ष मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत नाहन पुलिस आयोजित करेगी बैठक, लंबित मामलों पर होगी चर्चा

Last Updated : Jun 9, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details