पांवटा साहिब: 71वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के मौके पर उपमंडल पांवटा साहिब की खरारू बीट रेंज गिरिनगर डिविजन पांवटा साहिब में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएफओ पांवटा ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी विशेष तौर पर उपस्थित रहे.
पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने मंगलवार को 200 पौधे लगाने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया.
इस दौरान विधायक ने लोगों के साथ मिलकर पौधे लगाए. इस वर्ष पौधों की देखरेख के लिए भी विभाग रणनीति बनाएगा ताकि पौधों को बचाया जा सके. उपमंडल पांवटा साहिब के गिरीपार इलाके के पुरुवाला, भगानी, मेरूवाला नवादा, मानपुर देवड़ा और यमुना के किनारे पौधे लगाए जाएंगे.
वहीं, पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि इस साल पांवटा वन मंडल के अंतर्गत 90 हेक्टेयर में 30000 फलदार व औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय हैं की हर दो वर्ष बाद की गणना में हिमाचल प्रदेश में वन और पौधों की संख्या बढ़ रही हैं.
इसके लिए उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, वन समितियों, सामाजिक संस्थाओ की प्रशंसा की है. पांवटा बीजेपी आगामी एक सप्ताह तक जगह-जगह पौधारोपण का कार्यक्रम करेगी.
पांवटा साहिब को हरा भरा बनाने के लिए बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में पौधे लगाने के लिए कहा. वहीं, पांवटा डीएफओ कुणाल ने बताया कि इस बार एक लाख से अधिक पौधे पांवटा उपमंडल के अंतर्गत लगाए जाएंगे. इनकी देखरेख के लिए विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:तीन दिन बाद खुला नाहन शहर, गोबिंदगढ़ मोहल्ले में कोरोना की सैंपलिंग लगातार जारी