राजगढ़: पच्छाद विधायक रीना कश्यप इन दिनों विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड पच्छाद की पंचायतों के दौरे पर धन्यवाद कार्यक्रम में भाग ले रही हैं.
विधायक रीना कश्यप ने ग्राम पंचायत लाना बांका, धार टिक्करी, डिंगर किन्नर मानगढ़, जयहर, लाल टिक्कर महलोग में लोगों का आभार प्रकट किया. इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना गया और अधिकतर का मौके पर निपटारा किया गया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रीना कश्यप ने कहा कि देश में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है. देश और प्रदेश तरक्की की राह पर है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है.
सरकार कोरोना से निपटने के लिए अपना भरसक प्रयास कर रही है. अधिक से अधिक लोगों के टेस्ट करने के लिए राजगढ़ और सराहं दोनों जगह रेपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा मुहैया करवाई गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से विकास की रफ्तार में अवश्य अंतर पड़ा है, लेकिन इसे रुकने नहीं दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी चहुंमुखी विकास के लिए गंभीर है. हिमाचल ऐसा पहला राज्य बना है, जहां विधायक निधी को फिर से शुरू कर दिया गया है. अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए भी बजट की कमी को आड़े आने नहीं दिया जा रहा है.
पच्छाद के लिए ही करोड़ों रुपये स्वीकृत किए गए हैं. नेरीपुल कुमारहट्टी सड़क के 45 करोड़ के टेंडर हो चुके हैं और ऐसे ही दर्जनों विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चल रहे हैं. इस दौरान लोगों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है और मौके पर समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.