हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता जीआर मुसाफिर पर भाजपा का पलटवार, कहा- अपने विधायक प्राथमिकता के कार्यों को गिनवाएं

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर के आरोपों पर मौजूदा विधायक रीना कश्यप ने पलटवार किया है. विधायक रीना कश्यप ने विधायक प्राथमिकता की योजना बैठक के तुरंत बाद हर विभाग से बैठक कर विकास की योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया था. वह पहले खुद बताएं कि उन्होंने आजतक कितनी योजनाओं को विधायक प्राथमिकता में डाला है और कितने कार्य पूर्ण करवाए हैं.

Reena Kashyap
रीना कश्यप

By

Published : Mar 31, 2021, 8:01 PM IST

राजगढ़: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रीना कश्यप ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर के जवाब पर पलटवार किया है. भाजपा नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि मुसाफिर जिस विधायक प्राथमिकता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. वह पहले खुद बताएं कि उन्होंने आजतक कितनी योजनाओं को विधायक प्राथमिकता में डाला है और कितने कार्य पूर्ण करवाए हैं. इसके इलावा विधायक निधि से कितनी राशि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में खर्ची है.

भाजपा नेताओं ने कहा कि 2012 से पहले पच्छाद की जनता को विधायक प्राथमिकता व निधि तक का पता नहीं था कि वह कैसे और कहां खर्च होती है. भाजपा नेताओं ने इस तरह की टिप्पणी को अज्ञानता, तथ्यहीन व जनता को गुमराह करना बताया है.

विधायक रीना कश्यप ने दी प्रतिक्रिया

विधायक रीना कश्यप ने विधायक प्राथमिकता की योजना बैठक के तुरंत बाद हर विभाग से बैठक कर विकास की योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया था. जिसमें पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्या सड़कों की दुर्दशा को ध्यान में रखते हुए पांच सड़कों को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है. इसके इलावा पेयजल व सिंचाई योजनाओं में अनेको योजनाओं को विधायक प्राथमिकता व अन्य माध्यम से डाला गया है. यही नहीं इस वित्तीय वर्ष 3 करोड़ 86 लाख से 28 किलोमीटर सड़क को पक्का किया जाएगा.

भाजपा पच्छाद मंडल गंगू राम मुसाफिर पर लगाए ये आरोप

भाजपा पच्छाद मंडल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पर चल रहे विकास कार्यों में अड़ंगा डालने, जनता को गुमराह करना व जनता के साथ झूठ व छल की राजनीति करने का आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि इस छलावे व झूठ की राजनीति की वजह से ही पूर्व विस अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर को जनता ने घर बिठाया है.

गंगू राम मुसाफिर ने लगाए थे ये आरोप

दरअसल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने आरोप लगाए थे कि बजट बुक में विधायकों के नाम के आगे खाली कॉलम एक अबूझ पहेली बनी हुई है. मुसाफिर ने कहा कि अप्रैल माह से शुरू होने जा रहे, आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट बुक में विधायक के विधानसभा क्षेत्रों के नाम के सामने कॉलम खाली छोड़ दिया हैं, जिसमें केवल 25-25 हजार रुपये का टोकन बजट अंकित है. अब बजट बुक छपने के बाद विधायक अपनी मर्जी से अपनी प्राथमिकताएं दर्ज कर देंगे.

ये भी पढ़ें-महिला दिवस विशेष: HRTC बस का स्टीयरिंग थामने वाली पहली महिला ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details