राजगढ़: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक रीना कश्यप ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर के जवाब पर पलटवार किया है. भाजपा नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा कि मुसाफिर जिस विधायक प्राथमिकता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं. वह पहले खुद बताएं कि उन्होंने आजतक कितनी योजनाओं को विधायक प्राथमिकता में डाला है और कितने कार्य पूर्ण करवाए हैं. इसके इलावा विधायक निधि से कितनी राशि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में खर्ची है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि 2012 से पहले पच्छाद की जनता को विधायक प्राथमिकता व निधि तक का पता नहीं था कि वह कैसे और कहां खर्च होती है. भाजपा नेताओं ने इस तरह की टिप्पणी को अज्ञानता, तथ्यहीन व जनता को गुमराह करना बताया है.
विधायक रीना कश्यप ने दी प्रतिक्रिया
विधायक रीना कश्यप ने विधायक प्राथमिकता की योजना बैठक के तुरंत बाद हर विभाग से बैठक कर विकास की योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया था. जिसमें पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्या सड़कों की दुर्दशा को ध्यान में रखते हुए पांच सड़कों को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है. इसके इलावा पेयजल व सिंचाई योजनाओं में अनेको योजनाओं को विधायक प्राथमिकता व अन्य माध्यम से डाला गया है. यही नहीं इस वित्तीय वर्ष 3 करोड़ 86 लाख से 28 किलोमीटर सड़क को पक्का किया जाएगा.