राजगढ़:पच्छाद विधान सभा क्षेत्र से MLA रीना कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वर्तमान सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि कोरोना मामलों में लगातार कमी आ रही है और कोरोना संक्रमितों को भी बेहतर स्वास्थय सुविधा मिल रही है. रीना कश्यप ने कहा किप्रदेश की भाजपा सरकार वैश्विक कोरोना महामारी के समय में भी बेहतर कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग के लिए अनेकों जन कल्याण कारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं.
रीना कश्यप ने कांग्रेस पर बोला हमला
रीना कश्यप ने कहा कि पच्छाद विधान सभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां इन दिनों करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न विभागों के माध्यम से विकास कार्य किये जा रहें और विधान सभा का चहुंमुखी एवं समग्र विकास करना मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सभी को एक साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना चाहिए तो कांग्रेसी नेता आरोप प्रत्यारोप का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को शायद विकास नजर नहीं आता वे केवल झूठे आरोप लगाने के कार्य में व्यस्त रहते हैं.
80% घोषणाएं पूरी कर चुके हैं मुख्यमंत्री
MLA रीना कश्यप ने कहा कि यहां उपचुनाव के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों द्वारा जो भी घोषणाएं की हैं उनमें से लगभग 80% घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और इसके लिए बजट भी उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने स्वीकृत योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जल शक्ति विभाग में 26 योजनाओं पर 75 करोड़ 99 लाख 60 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने वादे के अनुसार सराहां में एसडीएम कार्यालय व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय खोल दिए हैं. उन्होंने बताया कि हलोनीपुल-चन्दोल सड़क को सांसद सुरेश कश्यप ने अपने कार्यकाल में विधायक प्राथमिकता में डाला था और आज यह सड़क बनकर तैयार हुई है. जिसके लिए वह समूचे क्षेत्र की ओर से सांसद सुरेश कश्यप का आभार प्रकट करती हैं.