नाहन: विधानसभा नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर एक में करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम जहां विधायक ने शहर के ऐतिहासिक रामकुंडी तालाब का जायजा लिया. वहीं, इसी क्षेत्र में थोड़ी दूरी पर शिवधाम का भी निरीक्षण किया.
दरअसल शहर के शिवधाम (श्मशानघाट) में नगर परिषद द्वारा कई विकासात्मक कार्य शुरू किए गए हैं, जिनका विधायक द्वारा जायजा लिया गया. इस दौरान विधायक ने नगर परिषद प्रशासन सहित अधिकारियों को कुछेक मामलों में उचित दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही शिवधाम में शुरू किए गए कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने के लिए भी कहा.
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में मोक्षधाम का कार्य नगर परिषद द्वारा शुरू कर दिया गया है. यहां सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. लकड़ी के लिए नए स्थान की व्यवस्था की जानी है. साथ-साथ पार्किंग का भी निर्माण होगा. इन सभी कार्यों को शुरू किया गया है. बिंदल ने कहा कि आज यह देखकर संतोष हुआ कि जो स्थान गंदगी से भरा रहता था, पूरी तरह से स्वच्छ दिखाई देता है, जिसके लिए वह नगर परिषद को शुभकामनाएं देते हैं.