हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिंदल ने नाहन में सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- पानी की समस्या पर गंभीरता से किया जा रहा काम - mla nahan rajeev Bindal

नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनी. मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि बारिश कम होने की वजह से इस बार गर्मियों में पानी का जलस्तर घटा है. अनेक पेयजल स्त्रोतों में भारी कटौती हुई है. लिहाजा अनेक स्थानों पर पेयजल की समस्या बढ़ रही है.

mla rajeev Bindal listened to people problems in Nahan
बिंदल ने नाहन में सुनी लोगों की समस्याएं

By

Published : Apr 10, 2021, 3:18 PM IST

नाहनःसोलन नगर निगम के चुनाव के चलते करीब एक महीने बाद नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनी. राजीव बिंदल ने बारिश कम होने की वजह से इस बार गर्मियों में उत्पन्न हुई पेयजल समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की. साथ ही बिंदल ने यह भी कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाने के दृष्टिगत प्रयास किए जा रहे हैं. इसे लेकर 13 अप्रैल को जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक भी बुलाई गई है.

बारिश कम होने से घट रहा जल स्तर

मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि बारिश कम होने की वजह से इस बार गर्मियों में पानी का जलस्तर घटा है. अनेक पेयजल स्त्रोतों में भारी कटौती हुई है. लिहाजा अनेक स्थानों पर पेयजल की समस्या बढ़ रही है. इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार बात की जा रही है.

वीडियो.

बिंदल ने कहा कि गर्मियों के मौसम में सब लोगों को पीने का पानी मिलता रहे, इसको लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. रामाधौण से भी जो प्रतिनिधि मंडल आज मिला है, वह भी पानी की समस्या को लेकर मिला है. बिंदल ने कहा कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर बारिश न होने की वजह से उत्पन्न हुई स्थिति का समाधान निकाला जाए.

आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

विधायक बिंदल ने यह भी कहा कि गर्मियों के दृष्टिगत पेयजल किल्लत की संभावना को देखते हुए जल शक्ति विभाग को समय रहते आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही जिन-जिन क्षेत्रों में पेयजल किल्लत की संभावना हो सकती है, वहां अधिकारी संबंधित योजना का निरीक्षण करेंगे और समय रहते योजना को दुरुस्त करेंगे.

ये भी पढ़ेंःनिर्वासित तिब्बत सरकार: प्रधानमंत्री पद के लिए कल होगी वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details