हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव बिंदल ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, ये जिम्मेदारी मिलने पर जेपी नड्डा का जताया आभार - राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान

कोरोना पर काबू पाने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन महाअभियान जोरों पर जारी है. टीकाकरण अभियान में नाहन से विधायक राजीव बिंदल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. इसी सिलसिले में भाजपा विधायक ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

Rajeev Bindal met BJP President JP Nadda
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले राजीव बिंदल

By

Published : Jun 23, 2021, 4:19 PM IST

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान बिंदल ने जेपी नड्डा से राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान और स्वास्थ्य स्वयं सेवक कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की.

टीकाकरण अभियान में राजीव बिंदल को अहम जिम्मेदारी

राजीव बिंदल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन की ओर से टीकाकरण अभियान व स्वास्थ्य स्वयं सेवक कार्यक्रम के लिए संपूर्ण देश के लिए ए. बी. सी. डी. चार समूह बनाए गए हैं. इसमें ग्रुप डी समूह का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है. इस ग्रुप में जम्मू, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और लद्दाख सहित 6 राज्य शामिल हैं.

बिंदल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जताया आभार

टीकाकरण अभियान में अहम जिम्मेदारी मिलने पर बिंदल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि इसके अलावा भी जेपी नड्डा के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर CM जयराम ने दी बधाई, ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

ये भी पढ़ें:कुल्लू को सौगात, CM ने 64 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details