नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान बिंदल ने जेपी नड्डा से राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान और स्वास्थ्य स्वयं सेवक कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की.
टीकाकरण अभियान में राजीव बिंदल को अहम जिम्मेदारी
राजीव बिंदल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन की ओर से टीकाकरण अभियान व स्वास्थ्य स्वयं सेवक कार्यक्रम के लिए संपूर्ण देश के लिए ए. बी. सी. डी. चार समूह बनाए गए हैं. इसमें ग्रुप डी समूह का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है. इस ग्रुप में जम्मू, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ और लद्दाख सहित 6 राज्य शामिल हैं.