नाहन: डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को परिधि गृह नाहन में ग्रामीण विकास एवं जन कल्याण समिति कोटड़ी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 52.79 करोड़ रुपये की गिरी पेयजल योजना नाहन के लिए वरदान सिद्ध हुई है. उन्होंने कहा कि नाहन शहर में दशकों से पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई थी, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने इस ज्वलंत समस्या की ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया.
नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान में नाहन शहर की प्यास बुझाने के साथ ही नाहन के समीप कोटड़ी गांव को गिरी पेयजल योजना से लिंक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नाहन पंचायत की धारक्यारी पेयजल योजना को भी गिरी पेयजल से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन ग्राम पंचायत का शहर से सटा यह यह कोटड़ी गांव दशकों तक मूलभूत सुविधाओं से केवल इसलिए वंचित रहा, क्योंकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने इस गांव की उपेक्षा की. उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में कोटड़ी गांव की तरह कई ऐसे गांव हैं, जिन्हें भाजपा सरकार के कार्यकाल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.
बिंदल ने कहा कि देवका पुड़ला पंचायत के टीब गांव को आजादी के 70 सालों के बाद सड़क सुविधा आज हासिल हुई है, जिसका ख्वाब टीब गांव के बुजुर्गों ने दशकों पहले देखा था. वहीं, ग्रामीण विकास एवं जन कल्याण समिति कोटड़ी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान जंग बहादुर की अगुवाई में आज डॉ. राजीव बिंदल से मुलाकात कर कोटड़ी गांव को गिरी पेयजल से जोड़ने, सड़क और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर उनका आभार जताया.