नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को भगवान वाल्मीकि की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. नाहन के वाल्मीकि मंदिर में आयोजित पूजा अर्चना एवं हवन कार्यक्रम में विधायक बिंदल ने पूजा अर्चना की.
इस दौरान विधायक ने झंडा रोहण करने के साथ-साथ हवन कार्यक्रम में भी शिरकत की. कार्यक्रम में विधायक बिंदल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने रामायण को लिखा और एक सभ्य समाज को स्थापित करने बारे प्रेरित किया, जोकि आज हिंदू समाज को एक नई दिशा दिखा रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने सभी को महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि ने श्रीराम के अवतरण से पहले ही रामायण की रचना की.