नाहन: कोरोना की जंग के बीच स्वास्थ्य विभाग में कथित घोटालों के बाद कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. रविवार को नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा देने की मांग की है. इस दौरान विधायक ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए.
स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास, तो जयराम ठाकुर दे पद से इस्तीफा
मीडिया से बात करते हुए विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना की इस जंग के बीच बहुत सारे घोटाले सामने आए हैं. प्रदेश सचिवालय में ऊंचे दामों पर सेनिटाइजर खरीदा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर को 5 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में दबोचा गया, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर विजिलेंस की जांच के आदेश जारी किए गए हैं. 3 लाख रूपए के वेंटिलेटर 10 लाख रुपए में खरीदे गए हैं. आईजीएमसी में सप्लायर ने घटिया पीपी किट जब ऊंचे दाम पर सप्लाई की, तो प्रिंसिपल ने उन्हें लेने से मना कर दिया. इस पर प्रिंसिपल को उनके पद से हटा दिया गया.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कुछ ऐसी बातें है, जो पिछले कुछ अरसे में प्रदेश में सामने आई हैं. ऐसे में जब स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है, तो नैतिकता के आधार पर जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना चाहिए.
राज्यपाल से मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग, बिंदल पर भी साधा निशाना