हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन को 2 नए पुलों के निर्माण के लिए 27.50 करोड़ रुपए की मिली सौगात, विधायक ने सरकार का जताया आभार - Sirmour latest news

नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सैंट्रल रोड फंड के अंतर्गत नाहन विधानसभा क्षेत्र को 2 अत्यंत महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण के लिए 27.50 करोड़ रुपए की धनराशि की सौगात हासिल हुई है. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मारकंडा नदी पर बनने वाले इन पुलों से स्थानीय ग्रामीणों का जीवन अब आसान होगा.

mla-dr-rajeev-bindals-press-conference-in-nahan
mla-dr-rajeev-bindals-press-conference-in-nahan

By

Published : Jun 10, 2021, 6:18 PM IST

नाहनः सेंट्रल रोड फंड के अंतर्गत नाहन विधानसभा क्षेत्र को 2 अत्यंत महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण के लिए 27.50 करोड़ रुपए की धनराशि की सौगात हासिल हुई है. यह जानकारी गुरुवार दोपहर बाद नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी. विधायक बिंदल ने कहा कि 2 पुलों के लिए राशि स्वीकृत करने पर जहां सरकार का आभार व्यक्त किया, तो वहीं यह भी कहा कि पुलों से मारकंडा नदी ग्रामीणों की जीवनदायनी बनकर उभरेगी.

पुलों से स्थानीय ग्रामीणों का जीवन होगा आसान

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मारकंडा नदी पर बनने वाले इन पुलों से स्थानीय ग्रामीणों का जीवन अब आसान होगा. विधायक ने कहा कि मारकंडा नदी जो नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बाधक थी, लोगों के आवागमन के लिए बरसात में भारी परेशानी का सबक थी, अब यह मारकंडा नदी जीवनदायनी बन कर उभरेगी.

वीडियो.

विधायक ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक कालाअंब इलाके के लिए मारकंडा नदी को पार करने के लिए हरियाणा में निर्मित पुल पर से ही जाना पड़ता था. प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के आशीर्वाद से मारकंडा नदी पर शानदार पुल बनेगा, जिससे हिमाचल से हिमाचल में जाने के लिए अब बैरियर समाप्त हो जाएंगे.

इन गांववासियों को मिलेगा फायदा

इसी तरह ग्राम पंचायत शंभूवाला का कून गांव, नैहरला गांव, मक्कड़वाली गांव, ये ऐसे गांव हैं, जो मारकंडा नदी पर पुल न होने से पूरी बरसात में टापू में रहने को मजबूर थे. उन्हें अब डबल ब्रिज का तोहफा दिया गया है. इन पुलों से मारकंडा नदी के समस्त इलाके पुलों से जुड़ जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को काफी फायदा होगा.

विधायक बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकाल में बन रहे पुलों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि करीब 28 पुलों का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सक्षम प्रयासों से संपन्न हो रहा है, जिसके लिए वह नाहन की जनता को भी बधाई देते हैं.

कांग्रेस सरकार पर भी साधा निशाना

पत्रकारवार्ता में विधायक बिंदल ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुलों के निर्माण को लेकर विपक्ष ने यहां कुछ नहीं किया और आज भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में पुलों की नई गाथा लिखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-'चिठ्ठी बम' पर बोले सीएम जयराम, लिखने वाले को किया जाएगा तलाश, फिर की जाएगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details