नाहनः सेंट्रल रोड फंड के अंतर्गत नाहन विधानसभा क्षेत्र को 2 अत्यंत महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण के लिए 27.50 करोड़ रुपए की धनराशि की सौगात हासिल हुई है. यह जानकारी गुरुवार दोपहर बाद नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी. विधायक बिंदल ने कहा कि 2 पुलों के लिए राशि स्वीकृत करने पर जहां सरकार का आभार व्यक्त किया, तो वहीं यह भी कहा कि पुलों से मारकंडा नदी ग्रामीणों की जीवनदायनी बनकर उभरेगी.
पुलों से स्थानीय ग्रामीणों का जीवन होगा आसान
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मारकंडा नदी पर बनने वाले इन पुलों से स्थानीय ग्रामीणों का जीवन अब आसान होगा. विधायक ने कहा कि मारकंडा नदी जो नाहन विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बाधक थी, लोगों के आवागमन के लिए बरसात में भारी परेशानी का सबक थी, अब यह मारकंडा नदी जीवनदायनी बन कर उभरेगी.
विधायक ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक कालाअंब इलाके के लिए मारकंडा नदी को पार करने के लिए हरियाणा में निर्मित पुल पर से ही जाना पड़ता था. प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के आशीर्वाद से मारकंडा नदी पर शानदार पुल बनेगा, जिससे हिमाचल से हिमाचल में जाने के लिए अब बैरियर समाप्त हो जाएंगे.
इन गांववासियों को मिलेगा फायदा