हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचे विधायक बिंदल, नवनिर्मित कोविड सेंटर का किया दौरा - nahan latest news

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के नवनिर्मित कोविड सेंटर का दौरा किया. जिसमें आज एक वार्ड में 5 नए रोगियों को दाखिला दिया गया है. डॉ. बिंदल ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया. डॉ. बिंदल ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कोविड महामारी की दूसरी लहर तेज गति से आगे बढ़ रही है और हम सबको इससे बचाव के लिए जरूरी और तय सावधानियां बरतनी चाहिए.

mla dr rajeev bindal, विधायक डॉ. राजीव बिंदल
फोटो.

By

Published : Apr 27, 2021, 4:30 PM IST

नाहन: विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के नवनिर्मित कोविड सेंटर का दौरा किया. जिसमें आज एक वार्ड में 5 नए रोगियों को दाखिला दिया गया है. डॉ. बिंदल ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया.

फोटो.

इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 126 सीटी स्कैन मशीन, लैपरोस्कोप और डिजिटल कलर एक्स-रे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में पीएम केयरस फंड के तहत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (पीएसए) की स्थापना भी की जा रही है, जिससे डी-टाईप सिलेंडर प्रचूर मात्रा में उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि कोविड सेंटर में आक्सीजन की सप्लाई लगातार चलती रहे.

'25 स्टाफ नर्सों की नियुक्तियां मेडिकल कॉलेज के लिए की गई हैं'

उन्होंने कहा कि हाल ही प्रदेश सरकार द्वारा 25 स्टाफ नर्सों की नियुक्तियां मेडिकल कॉलेज के लिए की गई हैं. डॉ. बिंदल ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कोविड महामारी की दूसरी लहर तेज गति से आगे बढ़ रही है और हम सबको इससे बचाव के लिए जरूरी और तय सावधानियां बरतनी चाहिए. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. एनके महेंदु और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. श्याम कौशिक भी निरीक्षण के दौरान साथ रहे.

ये भी पढ़ें-डा चोंगपा है किन्नौर जिले के लिप्पा गांव की पहचान, यहां हैं बौद्ध धर्म गुरु पद्म संभव के शरीर के निशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details