नाहन: विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के नवनिर्मित कोविड सेंटर का दौरा किया. जिसमें आज एक वार्ड में 5 नए रोगियों को दाखिला दिया गया है. डॉ. बिंदल ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया.
इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 126 सीटी स्कैन मशीन, लैपरोस्कोप और डिजिटल कलर एक्स-रे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में पीएम केयरस फंड के तहत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (पीएसए) की स्थापना भी की जा रही है, जिससे डी-टाईप सिलेंडर प्रचूर मात्रा में उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि कोविड सेंटर में आक्सीजन की सप्लाई लगातार चलती रहे.