हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र को स्थगित करना सराहनीय फैसला: डॉ. राजीव बिंदल

नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए सख्ताई करना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी और राजनीति से जुड़े लोग पहुंचते हैं.

mla Dr. Rajeev Bindal on winter session
mla Dr. Rajeev Bindal on winter session

By

Published : Dec 3, 2020, 5:01 PM IST

नाहन: हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कोविड-19 लेकर हिमाचल सरकार ने जो कड़े निर्णय है, वह बेहद सराहनीय है. उन्होंने शीतकालीन सत्र को स्थगित करने के फैसले का भी स्वागत किया है.

नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए सख्ताई करना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी और राजनीति से जुड़े लोग पहुंचते हैं.

वीडियो.

उद्घाटन और शिलान्यास पर रोक लगाना भी सराहनीय कदम

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बिंदल ने यह भी कहा कि 15 दिसंबर तक राजनीतिक कार्यक्रमों के अलावा किसी भी तरीके से उद्घाटन और शिलान्यास पर रोक लगाना भी सराहनीय कदम है. इससे कोरोना की संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी.

बिंदल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान प्रदेश की जनता ने संयम से काम लिया और प्रदेश कोरोना महामारी से बचा रहा मगर अनलॉक के बाद लोगों ने सावधानियां बरतनी छोड़ दी, जिससे कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details