नाहन: हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कोविड-19 लेकर हिमाचल सरकार ने जो कड़े निर्णय है, वह बेहद सराहनीय है. उन्होंने शीतकालीन सत्र को स्थगित करने के फैसले का भी स्वागत किया है.
नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए सख्ताई करना आवश्यक था. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी और राजनीति से जुड़े लोग पहुंचते हैं.