हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहनः 36 पंचायतों में सोडियम हायपोक्लोराईड के छिड़काव के लिए बिंदल ने जारी किए 5.40 लाख - Sirmour latest news

नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 36 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली बैठक आयोजित की. पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना की रोकथाम के लिए सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए. नाहन विकासखंड की 24 और पांवटा खंड में आने वाली नाहन विस की 12 पंचायतों में विसंक्रमण के लिए सोडियम हायपोक्लोराईड के छिड़काव के लिए विधायक निधि से 5.40 लाख रुपये जारी किए गए हैं.

nahan
फोटो

By

Published : May 18, 2021, 8:42 PM IST

नाहनः निर्वाचन क्षेत्र नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 36 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली बैठक आयोजित की. विधायक बिंदल ने जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित इस वर्चुअली बैठक में जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र के तहत नाहन विकासखंड की 24 और पांवटा खंड में आने वाली नाहन विस की 12 पंचायतों में सोडियम हायपोक्लोराईड के छिड़काव के लिए विधायक निधि से 5.40 लाख रुपये जारी किए गए हैं. यह धनराशि नाहन विधानसभा क्षेत्र की 36 पंचायतों में विसंक्रमण स्प्रे और हैंड मेड मास्क के लिए उपायुक्त के माध्यम से संबंधित बीडीओ को आवंटित की जा रही है.

कोरोना की रोकथाम के लिए सक्रिय होकर करना चाहिए कार्य

विधायक बिंदल ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी पूरे देश के साथ संपूर्ण हिमाचल में कहर बरपा रही है, जिससे सिरमौर और नाहन क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों को कोरोना की रोकथाम के लिए सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है.

कोरोना संक्रमण में जरूरी सावधानियां बारे ग्रामीणों को करें जागरूक

बिंदल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर कोरोना संक्रमण में जरूरी सावधानियां बरतने के लिए ग्रामीण लोगों को जागरूक करना चाहिए और साथ ही आवश्यकता पड़ने पर अन्य सहयोग भी करना चाहिए.

कार्य को गंभीरतापूर्वक संपन्न करने का किया आग्रह

विधायक ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की 36 पंचायतों को 10 हजार रुपये विसंक्रमण स्प्रे और 5 हजार रुपये हैंड मेड मास्क प्रति ग्राम पंचायत जारी किए हैं. सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्य को गंभीरतापूर्वक संपन्न करें. इस वर्चुअली बैठक में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, जिला परिशद सदस्य, बीडीसी सदस्य व नगर परिषद पार्षद भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:24 मई को निर्वासित तिब्बत संसद का अतिरिक्त सत्र बुलाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details