नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन में नींबू पौधा वितरण अभियान के दूसरे दिन स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने देवका, सुरला, कौलांवालाभूड, बर्मापापड़ी, पालियों और त्रिलोकपुर पंचायतों में किसानों को निशुल्क करीब 25 हजार नींबू के पौधे वितरित किए. डॉ. बिंदल ने किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए नींबू की व्यावसायिक खेती को देखते हुए नाहन निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख नींबू के पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इस मौके पर संबंधित क्षेत्रों में चल रहे विकास के कामों का जिक्र करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार ने नाहन में विकास के कामों को विशेष प्राथमिकता प्रदान की है. उन्होंने बताया कि बनोग-सुरला-खैरी सड़क निर्माण पर 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री की ओर से ही किया जाएगा.
इसी प्रकार सुरला-बकारला सड़क पर 60 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. देवका-पुड़ला सड़क का 80 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मझाड़ा पुल के निर्माण काम के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान किया गया है और इसका टेंडर लगाया गया हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के बाद निहोग-कौलावांलाभूड़ सड़क का लोकापर्ण कर दिया जाएगा.