हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर के राजगढ़ में शरारती तत्वों ने शहीद की प्रतिमा को किया खंडित, लोगों में रोष

नाहन के राजगढ़ में शरारती तत्वों ने शहीद की प्रतिमा को खंडित कर दिया, इस घटना से लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

शहीद की प्रतिमा को किया खंडित

By

Published : Aug 16, 2019, 11:40 PM IST

नाहन: जब पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं राजगढ़ से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर हाब्बन के शहीद पार्क में स्थापित शहीद की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है.

इस मामले को लेकर स्थानीयों लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार राजगढ़ से मिला. उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. उधर, तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के लिए आगामी निर्देश थाना प्रभारी राजगढ़ को दे दिए हैं.

बता दें कि शहीद हितेश कुमार करगिल में दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. वन विभाग द्वारा निर्मित शहीद पार्क हाब्बन में परिजनों व क्षेत्रवासियों ने उनकी प्रतिमा स्थापित की थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिमा स्थल के आसपास शराबियों का अड्डा बना हुआ है. इससे पहले भी प्रतिमा के आसपास शराब की बोतलें मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details