नाहन: जब पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं राजगढ़ से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर हाब्बन के शहीद पार्क में स्थापित शहीद की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है.
सिरमौर के राजगढ़ में शरारती तत्वों ने शहीद की प्रतिमा को किया खंडित, लोगों में रोष - मूर्ति को किया खंडित
नाहन के राजगढ़ में शरारती तत्वों ने शहीद की प्रतिमा को खंडित कर दिया, इस घटना से लोगों में रोष है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले को लेकर स्थानीयों लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार राजगढ़ से मिला. उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. उधर, तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के लिए आगामी निर्देश थाना प्रभारी राजगढ़ को दे दिए हैं.
बता दें कि शहीद हितेश कुमार करगिल में दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. वन विभाग द्वारा निर्मित शहीद पार्क हाब्बन में परिजनों व क्षेत्रवासियों ने उनकी प्रतिमा स्थापित की थी. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिमा स्थल के आसपास शराबियों का अड्डा बना हुआ है. इससे पहले भी प्रतिमा के आसपास शराब की बोतलें मिली थी.