हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रात को उठकर बाथरूम गई नाबलिग का किया किडनैप, दुष्कर्म के बाद दरवाजे पर छोड़ गए आरोपी - Minor raped in Paonta Sahib

प्रदेश में दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 14 अक्टूबर को पांवटा साहिब के जगतपुर माजरा में नाबलिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसकी शिकायत जगतपुर माजरा पुलिस थाना में करवाई.

पांवटा साहिब में नाबलिग से दुष्कर्म

By

Published : Oct 18, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 10:36 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में प्रवासी मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने इसकी शिकायत जगतपुर माजरा पुलिस थाना में करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान फूला और बज्जर जगतपुर निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक राजनीतिक पहुंच रखते हैं जिसके कारण मामलें में अभी तक कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगे है.

मिली जानकारी के अनुसार ये मामला 14 अक्टूबर जगतपुर माजरा में पेश आया. नाबालिग के पिता प्रवासी मजदूर ने बताया कि घर के बाहर छिपे दो लड़कों ने पहले नाबालिग का अपहरण किया फिर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर के बाद से दोनों आरोपी गायब हैं.

वीडियो

नाबालिग को डॉ यशवंत सिंह परमार अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लड़की की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन पैसों की कमी होने के कारण प्रवासी मजदूर उसे घर वापिस ले आए. वहीं, इस मामले में डॉक्टर कि लापरवाही भी सामने आ रही है कि इतना समय बीत जाने के बावजूद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी.

Last Updated : Oct 18, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details