हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने पांवटा में BJP पार्षदों के साथ की बैठक, पंचायत चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

पांवटा साहिब में बुधवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा पार्षदों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत चुनाव के लिए रणनीति बनाई.

sukhram chaudhary held meeting with BJP councillor in Paonta sahib
फोटो

By

Published : Sep 2, 2020, 6:33 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बुधवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी नगर परिषद के कार्यालय में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद अध्यक्षा और पार्षदों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी भी मौजूद रहे. इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.

नगर परिषद कार्यालय में बैठक में पंचायत चुनावों के लिए खास रणनीति बनाई गई और नगर परिषद द्वारा किए विकास कार्यों के बारे में बात की गई. बीजेपी पार्षदों के साथ बातचीत करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि इस बार चुनावी मैदान में भाजपा पार्षदों का दबदबा रहेगा. इस बार फिर से पांवटा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी का ही चयन होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पिछले 5 सालों में विकास के कार्य किए गए हैं. वार्ड ऑफिसर को भी चका चौंध किया गया और लोगों के बैठने के लिए भी पुख्ता इंताजाम किए गए हैं. सुखराम ने कहा कि नगर परिषद के चुनाव में भाजपा के दमदार कार्यकर्ताओं को उतारा जाएगा और भारी बहुमत से उन्हें जीत दिलाने के लिए भी अहम भूमिका निभाई जाएगी.

सुखराम चौधरी ने कहा के पांवटा साहिब नगर परिषद के 13 के 13 वार्डों में धुआंधार प्रचार किया जाएगा. भाजपा केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का प्रचार लोगों के घर तक करेगी. नगर परिषद इलेक्शन में इस बार भाजपा का अध्यक्ष फिर से बनाया जाएगा ताकि वार्डों का चौमुखी विकास हो सके.

ये भी पढ़ें:मिशन रिपीट की तैयारी, हर बूथ पर 10 किसान प्रहरी तैयार करेगा बीजेपी किसान मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details