हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन का विरोध करना पड़ा भारी, बीच चौराहे पर युवक की पिटाई

पांवटा साहिब में खनन माफियाओं द्वारा युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. युवक की दादी अपने पोते के साथ मामले की शिकायत लेकर डीएसपी पांवटा ऑफिस पहुंची. डीएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

mafia assaulted a man
व्यक्ति के साथ मारपीट

By

Published : Sep 7, 2020, 12:51 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में खनन माफियाओं द्वारा युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. युवक की दादी अपने पोते के साथ मामले की शिकायत लेकर डीएसपी पांवटा ऑफिस पहुंची. डीएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जानकारी के अनुसार रामपुर घाट नवादा में खनन माफिया शिकायतकर्ता कश्मीर सिंह की जमीन पर खनन कर रहे थे. कश्मीर सिंह के खनन करने का विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरु कर दी. इसकी शिकायत युवक ने पुलिस को दी. वहीं, पुलिस में शिकायत देने के बाद खनन माफियाओं ने उसे पकड़कर फिर मारपीट की.

वीडियो

पीड़ित कश्मीर सिंह ने कहा कि उनकी जमीन पर खनन रोकने को लेकर मना करने पर दूसरे पक्ष ने उससे मारपीट शुरु कर दी. साथ ही उनके पिता और दादी के साथ भी मारपीट की गई.

वहीं, अब युवक कश्मीर सिंह ने डीएसपी पांवटा वीर बहादुर को मामले की शिकायत दी है. फिलहाल, युवक का मेडिकल करवा लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पांवटा में सार्वजनिक शौचालय की हालत खस्ता, लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details