पांवटा साहिब: एक ओर कोरोना वायरस के कारण देश भर मेंं लॉकडाउन लागू है वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में खनन माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. पांवटा साहिब में यमुना नदी में फॉरेस्ट गार्ड और अन्य वनकर्मियों पर उत्तराखंड से अवैध खनन करने आए ट्रैक्टर सवार ने जानलेवा हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब में मंगलवार सुबह गश्त के दौरान भंगाणी रेंज की यमुना बीट के फॉरेस्ट गार्ड धनवीर सिंह, वनकर्मी किशन और अन्य वनकर्मियों ने यमुना नदी में उत्तराखंड से अवैध खनन को आए ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की. इस पर ट्रैक्टर में मौजूद लोगों ने वनरक्षकों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी ट्रैक्टर को उत्तराखंड की ओर भगा ले गए.