पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन दिनों गिरी नदी और यमुना नदी उफान पर है. ऐसे में नदियों के किनारे दूर रहने के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं, खनन माफिया प्रशासन के दिशा निर्दशों की अनदेखी करते हुए यमुना और गिरी नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहा है.
मामला पुरुवाला थाना के तहत गिरी नदी और यमुना नदी के पास नवादा का है. जहां नदी में भारी उफान के बीच एक ट्रैक्टर फस गया. हालांकि अवैध खनन का काम कर रहे मजदूर तुरंत ट्रैक्टर को निकालने के लिए जान परवाह किए बिना ट्रैक्टर को बाहर निकालने में जुटे हुए थे.
आपको बता दें कि वन विभाग और खनन विभाग की ओर से इन माफिया से जुड़े लोगों पर बीते एक महीने से कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. शहर के लोगों की ओर से कई बार माइनिंग विभाग के अधिकारी को शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि जान की परवाह किए बगैर गिरी नदी और मा यमुना में अवैध खनन कर लाखों का चूना प्रदेश सरकार को लगा रहे हैं.
जब इस बारे में पांवटा उपमंडल अधिकारी एलआर वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि माजरा के बाता नदी में हुए खनन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी थी. यह मामला सोमवार को ही उनके संज्ञान में आया था. इस पर भी अब सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया जाएगा.
पढ़ें:हिमाचल सरकार ने तय की अनलॉक- 4 गाइडलाइंस, SOP जारी होने तक धर्मिक स्थालों पर रहेगा प्रतिबंध