पावंटा साहिबः खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद के तत्वावधान में 28वां खान सुरक्षा सप्ताह के तहत सिरमौर में गिरिपार के कमरऊ क्षेत्र की बल्दवा खान का रविवार को निरीक्षण किया गया. यह खान सुरक्षा सप्ताह14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक मनाया जाएगा.
इस सुरक्षा सप्ताह के तहत सुबह शाम खदान में कड़ी मेहनत करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सभी मजदूरों को सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया गया. निरीक्षण दल में मौजूद राजेन्द्र पाठक ने कामगार मजदूरों को सुरक्षा के बारे में बताया.
खान प्रबंधक अशोक छाबड़ा ने बताया की ये 28वां खान सुरक्षा सप्ताह है. 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक मनाया जाएगा. 22 दिसंबर को हरयाणा के नारनोल में पुरस्कार पारितोषिक वितरण समरोह का आयोजन किया जाएगा.
पारितोषिक वितरण समरोह में सुरक्षा की दृष्टि से अव्वल आने वाली खानों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड, हरयाणा, राजस्थान और हिमाचल की 90 खानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया है.